Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिज़नेसInsurance Laws; Unified Licence FDI Limit Hike Plan | Parliament Session |...

Insurance Laws; Unified Licence FDI Limit Hike Plan | Parliament Session | एक ही कंपनी दे सकेगी सारे इंश्योरेंस कवर: संसद के चालू सत्र में यूनिफाइड लाइसेंस को मिल सकती है मंजूरी, 100% विदेशी निवेश संभव

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Insurance Laws; Unified Licence FDI Limit Hike Plan | Parliament Session

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सरकार संसद के चालू सत्र में बीमा कानूनों में संशोधन की योजना बना रही है। अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य रूप से दो बदलाव प्रस्तावित हैं। बीमा कंपनियों के लिए यूनिफाइड लाइसेंस और इस सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा मौजूदा 74% से बढ़ाकर 100% करना।

यदि ये बदलाव हो जाते हैं तो देश में बीमा की पहुंच बढ़ेगी। रिसर्च फर्म स्विस रे इंस्टीट्यूट के मुताबिक, भारत में अभी बीमा की पहुंच सिर्फ 3.8% है। यूनिफाइड लाइसेंस कम्पोजिट लाइसेंस है। इससे एक ही कंपनी को लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट ऑफर करने की अनुमति मिल जाएगी।

अभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां हेल्थ कवर जैसे प्रोडक्ट नहीं बेच सकतीं। हालांकि, जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को हेल्थ से लेकर मरीन इंश्योरेंस पॉलिसी तक बेचने की अनुमति है। सरकार ये पेचीदगी दूर करना चाहती है।

100% FDI की अनुमति से क्या फायदा होगा?

  1. इंश्योरेंस इंडस्ट्री में बड़ी पूंजी की जरूरत होती है। सरकार 100% विदेशी निवेश की अनुमति देकर विशाल पूंजी वाली विदेशी कंपनियों को आकर्षित करना चाहती है।
  2. इस रणनीति से SBI, HDFC, ICICI, टाटा और बिड़ला जैसी घरेलू दिग्गज कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जो अभी इस सेक्टर पर हावी हैं।
  3. एलियांज जैसी कुछ विदेशी कंपनियां, जो कथित तौर पर भारतीय पार्टनर बजाज से अलग होने जा रही हैं, स्वतंत्र रूप से भारतीय बाजार में कदम रख सकती हैं।

यूनिफाइड लाइसेंस की व्यवस्था से क्या बदलाव आएगा?

  1. घरेलू और विदेशी इंश्योरेंस कंपनियां निवेश बढ़ाने के लिए उत्साहित होंगी क्योंकि उन्हें नए सेगमेंट में भी कदम रखने का मौका मिलेगा।
  2. एक ही कंपनी हर तरह के इंश्योरेंस कवर दे सकेगी। ग्राहकों को अलग-अलग बीमा के लिए अलग-अलग कंपनी के पास जाने की जरूरत नहीं रह जाएगी।
  3. लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां भी हेल्थ कवर जैसे अन्य प्रोडक्ट बेच सकेंगी। इसके उलट जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को जीवन बीमा पॉलिसी भी बेचने की अनुमति होगी।

बड़ा दांव: विदेशी कंपनियों के लिए भारत आकर्षक बाजार इसलिए अमेरिकी मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म मैकेंजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में भारतीय इंश्योरेंस इंडस्ट्री का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम करीब 11 लाख करोड़ रुपए का रहा। 2020 से यह इंडस्ट्री सालाना 11% कम्पाउंडेड ग्रोथ (सीएजीआर) देख रही है। प्रीमियम ग्रोथ के मामले में भारत ने हाल के सालों में कुछ एशियाई देशों को पीछे छोड़ दिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »