Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिज़नेसNTPC Green Energy IPO Share Listing Price Update; BSE NSE | Business...

NTPC Green Energy IPO Share Listing Price Update; BSE NSE | Business News | NTPC ग्रीन एनर्जी का शेयर 3% ऊपर ₹111.6 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस 108 रुपए प्रति शेयर था, 2.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • NTPC Green Energy IPO Share Listing Price Update; BSE NSE | Business News

मुंबई6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सरकारी कंपनी NTPC की सब्सिडियरी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर की आज यानी 27 नवंबर को बाजार में लिस्टिंग हुई। NSE पर ये 3.2% प्रीमियम के साथ 111.5 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। वहीं BSE पर इसकी लिस्टिंग 3.3% प्रीमियम के साथ 111.6 रुपए प्रति शेयर पर हुई है। इसका इश्यू प्राइस 108 रुपए प्रति शेयर था।

सरकारी कंपनी NTPC की सब्सिडियरी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO टोटल 2.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹10,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसके लिए NTPC ग्रीन एनर्जी पूरे ₹10,000 करोड़ के 925,925,926 फ्रेश शेयर इश्यू किए थे।

इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा था। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था।

रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो डेवलप करती है कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी यूटिलिटीस्केल रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो डेवलप करती है। कंपनी IPO से हासिल पैसों में से 7500 करोड़ रुपए का इस्तेमाल अपनी सहायक कंपनी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी (NREL) के कर्ज को चुकाने के लिए करेगी।

बाकी अमाउंट को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने का प्लान है। NREL पर जुलाई 2024 तक कंसोलिडेटेड बेसिस पर 16,235 करोड़ रुपए की उधारी थी। NTPC को पहले नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापित क्षमता 76 गीगावाट से अधिक है, जो इसे भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी बनाती है।

IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »